Computer Performance/Speed को कैसे improve करें??

हेलो दोस्तों अगर आप अपने daily life मैं Computer और Laptop use करते हैं और आपका Computer या Laptop hang होता है या slow चलता है तो मेरे दोस्त आप बिलकुल सही जगह आये हैं। यहाँ आपको 5 ऐसे ट्रिक मिलेंगे  जिससे की आप अपने computer या Laptop के performance को improve कर सकते हैं।
तो दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की जब भी आप कोई नया computer या laptop सिस्टम लेते हैं तो उसकी performance एकदम first class होती है बोहोत बढ़िया होती है। लेकिन जैसे जैसे वो पुरानी होती है उसकी perfoemance भी down हो जाती है यानि आपका computer hang होने लगता है या slow चलता हैतो दोस्तों ये सब होता है आपके कंप्यूटर मैं जो भी files folders बने होते हैं इन सबकी वजह से आपका system slow हो जाता है।

5 ऐसे windows के settings हैंजिससे defenitely आप अपने computer के performance को improve कर सकते हैं।👇🏼👇🏼

सबसे पहला setting जिससे की आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के performance को improve कर सकते हैं।👇🏼👇🏼

1) Disable unwanted Startup programs
अक्सर आपने  देखा होगा या शायद आपको पता होगा जब भी आप कभी आप अपना system on करते हैं तो ऐसे मे आपके computer मैं बोहोत सारे ऐसे applications install हैं जो आपके computer के start होने के साथ साथ ही वो  application automatically start हो जाते हैं। जबकि आप उस application को use नहीं करते तब भी वो application automatically यानि की background मैं automatically start हो जाते हैंतो ऐसे मैं आपके computer system पर load पड़ता है जिससे की आपका system hang होने लगता है या फिर आपका computer slow चलने लग जाता है  तो आप इन सारे के सारे unwanted  programme को disable कर सकते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले क्या करना है आपको अपने Keyboard पे press करना है। Ctrl+alt+delete का बटन एक साथ और उसके बाद आपको यहाँ task manager का option मिल जायगा तो आपको इस्पे click करना है जैसे आप task manager पर click करेंगे तो यहाँ पर आपको एक option मिलेगा  startup तो आपको इस्पे click करना है जैसे ही आप startup पर click करेंगे तो यहाँ पर आपको वो सारी application दिख जायँगी जो आपके computer के on होने के साथ साथ start हो जाता है यहाँ  से आप उन सारे application को disable कर सकते हैं जिन्हे आप नहीं चाहते की computer होने के साथ साथ वो application भी start होंतो यहाँ  पर मैं आपको रेकमेंड करूँगा की आप antivirus और किसी भी तरह के microsoft aplications को disable ना करे यहांपर आप उन्ही software को disable करें जो आपने अलग से install कर रखा है तो जैसे ही आप उन सारे Unwanted  को डिसएबल कर  देते हैं तो उसके बाद आपके कंप्यूटर के CPU,RAM पर काम लोड पड़ेगा जिसकी वजह से आपके कंप्यूटर की स्पीड यानि परफॉरमेंस थोड़ा सा इम्प्रूव हो जायगा।

दूसरा सेटिंग जिससे आप अपने computer या laptop system को improve कर सकते हैं 👇🏼👇🏼

2) system performance

तो इसके लिए सबसे पहले आपको क्या करना है आपको सबसे पहले अपने computer या laptop system पे जाना है और वहां आपको search करना है  control panel और इसको open कर लेना है तो जैसे ही आप इसे open करेंगे आपको एक option मिलेगा "system" आपको इस option पे click करना है इसके बाद आपको left side मे एक option मिलेगा "advance system setting" इस्पे click करना है जैसे ही आप इसको click करेंगे आपको performance के नीचे option मिलेगा "setting" का आपको इस्पे click करना है जैसे  ही आप इस्पे click करते हैं तो यहाँ आपको एक option selected मिलेगा जिसका नाम है "Let windows choose what's best for my computer" तो by default आपके कंप्यूटर पे ये select होगा तो आपको यहाँ पर क्या select करना आपको select करना है adjust for best appearance  उसके बाद आपको apply कर देना है और इसके बाद ok पर click कर देना है।


तीसरे नंबर पे आता है 👇🏼👇🏼 जिससे आप अपने computer या laptop system को improve कर सकते हैं 

3) Defragment and optimize drives
तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने keyboard पे press करना है window का button और search करना है Defragment optimize drives तो आपको यहाँ ये option मिल जायगा और इस्पे click करना है और आपको इस application को ओपन कर लेना है  तो जैसे ही आप इस application को open कर लेते हैं तो इसके बाद आपको C drive select कर लेना है  C drive select करने के बाद आपको यहाँ एक option मिलेगा optimize का option मिलेगा आपको इस्पे click करना है तो जैसे ही आप इस्पे click करते है आप देखेंगे की आपका device यहाँ optimize हो रहा है इसे optimize होने मे थोड़ा time लगेगा तो आप इसे optimize करके अपने computer या laptop system के performance को और ज्यादा improve  कर सकते हैं।

चौथा सेटिंग 👇🏼👇🏼 जिससे आप अपने computer या laptop system को improve कर सकते हैं 

  4) Delete Temp files
आपने देखा होगा आपके computer मे ऐसे बोहत से temporary files हैं जिन्हे आप delete नहीं करते जिसकी वजह से  आपका computer या laptop system hang होने लगता है तो ऐसे मैं आप मैं आप इन सारे temporary files को delete करके आप अपने computer या laptop system की performanc को और ज्यादा improve कर सकते हैं तो इसके लिए basically आपको क्या करना है आपको अपने computer या laptop के keyboard  पे press  करना है window+R तो यहाँ पे run mode open हो जायगा तो अब आपको यहाँ type करना है %temp% type करके enter press कर देना है तो जैसे ही आप enter press करेंगे उसके बाद आपको सभी files को select कर लेना है select करने के लिए आपको अपने keyboard पे press करना है ctrl+A उसके बाद इन सभी files को delete कर देना है ये सभी files temporary files हैं इसके बाद आपको क्या करना आपको फिर से अपने keyboard पे press करना है window+R उसके बाद आपको type करना है temp और enter press कर देना हैतो जैसे ही आप enter press करेंगे आपको यहाँ फिर से बोहोत सारी temporary files मिलेंगी आपको उन सभी files को select कर लेना है और फिर दुबारा से सभी  को  delete  कर देना है उसके बाद आपको दुबारा से window+R और यहाँ आपको type करना है prefetch और उसके बाद आपको enter press करना है। तो जैसे ही आप enter press करेंगे आपसे continue करने के लिए permission मांगेगा आपको continue पे click करना है  तो जैसे ही आप continue पे click करते हैं आपके सामने फिर से बोहोत सारी files होंगी आपको उन सभी files को select करके delete कर देना है।
तो ऐसा करने से आपके computer से सभी temporary files delete हो जायँगी और आप आपने computer या laptop system के performance को और ज्यादा improve कर सकते हैं

 पांचवी setting है 👇🏼👇🏼 जिससे आप अपने computer या laptop system को improve कर सकते हैं 

 5) Disk Cleanup
आपने देखा होगा आपके computer या laptop system के drive मैं ऐसे बोहोत से unneccessary files होते हैं।  जिन्हे आप delete नहीं करते तो ऐसे मे आप Disk clean up की मदद से उन सभी unneccessary files को delete कर सकते हैं ऐसा करने से आप अपने computer या laptop system के performance को और ज्यादा improve कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले My computer पे click करना है और open कर लेना है। उसके बाद आपको C Drive पे Right click करना है जैसे ही आप इस्पे click करेंगे आपको यहाँ पर properties का option मिलेगा उसपे click करना है  जैसे ही आप इस्पे click करेंगे आपको disk clean up का option मिलेगा आपको उसपे click करना है तो जैसे ही आप Disk Clean up पर click करेंगे तो यहाँ आपका Disk Clean up जो है calculate होना शुरू हो जायगा तो जैसे ही ये complete हो जाए आपको click करना है clean up system files तो जैसे ही आप Disk Clean up कर लेंगे तो आपके computer मे जो भी unneccessary files होंगी वो automatically delete हो जायँगी। इससे आप अपने computer या laptop system के performance को और ज्यादा improve कर सकते हैं
तो दोस्त ये थे 5 settings जिससे आप अपने computer या laptop के performance को improve कर सकते हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ